तमिलनाडु के तिरुपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत  Raj Express
दक्षिण भारत

तमिलनाडु के तिरुपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत- CM स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में धारापुरम के पास मनकादावु गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ, यहां देर रात के समय एक कार के टैंकर लॉरी की जोरदार टक्‍कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में मनकादावु गांव में भीषण सड़क हादसा

  • एक कार-टैंकर लॉरी की जोरदार टक्कर

  • सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

  • तमिलनाडु CM ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

तमिलनाडु, भारत। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में धारापुरम के पास मनकादावु गांव में बीती रात यानी गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां देर रात के समय एक कार के टैंकर लॉरी की जोरदार टक्‍कर हुई है।

हादसे में दो जोड़ों सहित पांच लोगों की मौत :

बताया जा रहा है कि, मनकादावु गांव हुए इस हादसे के दौरान दो जोड़ों सहित पांच लोगों की मौत होने की सूचना है। इस दौरान सड़के हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।

तो वहीं, पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पीड़ित डिंडुगुल जिले के पलानी में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। जबकि दो दंपत्ति बालकृष्णन (65) और उनकी पत्नी सेल्वी (50) और तमिल मणि (50) और उनकी पत्नी चित्रा (45) सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुश्री कलारानी (55) की धारापुरम सरकारी अस्पताल में ले जाने के बाद मौत हो गई है।

तमिलनाडु के CM ने हादसे पर दुख व्यक्त किया :

सड़के हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT