दिल्ली, भारत। कोरोना के संकटकाल में सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा आयोजन का मुद्दा देश में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। तों वहींं इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के नेेेेता छात्रों के साथ है। अब हाल ही में कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी है।
सोनिया गांधी का वीडियो ट्वीट :
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने ये कहा कि, ''स्टूडेंट हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं, इसलिए यदि उनके भविष्य के बारे में कोई भी निर्णय लिया जाना है तो यह उनकी सहमति से लिया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार आपकी बात को सुनेगी और उसके अनुसार काम करेगी।''
राहुल गांधी ने भी किया आग्रह :
वहीं इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आग्रह किया कि, ''IIT-JEE-NEET 2020 की परिक्षा के खिलाफ मोर्चा खोला और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें।'' तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि...
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE-NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से।प्रियंका गांधी वाड्रा
बता दें कि, मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं के होने में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। इसके अलावा देश की सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद से देश में JEE-NEET परीक्षा के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच इस मामले पर जबरदस्त विरोध भी जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।