Sonia Gandhi को फिर हुआ कोरोना Twitter
भारत

Sonia Gandhi को फिर हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी हुई थीं संक्रमित

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने दी है।

Sudha Choubey

नयी दिल्ली, भारत। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्हें सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से क्वारंटीन रखा जाएगा। इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने दी है।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कही यह बात:

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ''आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।"

बता दें कि, सोनिया गांधी इससे पहले भी दो जून को कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जहां उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। उन्हें हल्का बुखार और कोरोना के कुछ लक्षण थे, जिसके बाद उनका इलाज चला था और उन्हें 20 जून को छुट्टी दे दी गई थी। इस दौरान उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए समन भेजा था। बता दें, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

वहीं, दूसरी तरफ बीते दिन बुधवार को सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं। वह भी फिलहाल आइसोलेशन में हैं। इससे पहले भी प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उन्हें तीन जून को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

मीरा कुमार भी हुईं कोरोना संक्रमित:

आपको बता दें कि, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना संक्रमित हुई  हैं। उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि, मैं कल रात फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। एहतियात के तौर पर इस दौरान होम क्वारंटाइन रहूंगी। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT