26/11 स्मारक पर जयशंकर ने पुष्पांजलि की अर्पित Social Media
भारत

मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर जयशंकर ने पुष्पांजलि की अर्पित

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक के लिए होटल ताजमहल पैलेस पहुंचे, यहां 26/11 स्मारक पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Priyanka Sahu

मुंबई, भारत। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत आज शुक्रवार से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की बैठक 28 अक्टूबर मुंबई और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल पहुंचे।

26/11 स्मारक पर एस. जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि :

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक के लिए होटल ताजमहल पैलेस पहुंचने के बाद यहां 26/11 स्मारक पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

तो वहीं, मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा- हमने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। इस स्थल पर UNSC की आतंकवाद-रोधी समिति का एक साथ आना विशेष और महत्वपूर्ण है। 26/11 को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

हमें मिलकर यह संदेश देना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराने और न्याय देने में कभी हार नहीं मानेगा। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

समिति के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की :

बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में आतंकवाद विरोधी समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा भी 26/11 हमले को याद करते हुए यहां मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

तो वहीं, इस महत्वपूर्ण बैठक के बारे में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने वीडियो संदेश के जरिए ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि, "पिछले दो दशकों के दौरान आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की चुनौती का मुकाबला करने की दिशा में काफी प्रगति हुई है। भारत में आयोजित इस समिति में नई उभरती प्रौद्योगिकी के जरिए आतंकवादी कार्रवाइयां करने की चुनौतियों पर विशेष रूप से चर्चा होगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT