Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी जांच लगातार जारी है। बता दें, दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। पेशी के बाद दिल्ली पुलिस उसे फिर से कस्टडी पर लेने की मांग कर सकती है। वहीं, मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस उसे फिर से कस्टडी में लेने की मांग कर सकती है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी आफताब जांच टीम को गुमराह कर रहा है। कई सवालों के जवाब में वो पुलिस को उलझा रहा है। इस कारण उसे फिर से कस्टडी पर लिया जाएगा। वहीं, पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराना चाहती है, जाहिर है कि, कोर्ट में पुलिस आफताब के नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अपना पक्ष रखेगी। इसके अलावा आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अगर यह खून इंसान का होता है, तो पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है।
गौरतलब है कि, आफताब पर आरोप है कि, उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा। इसके बाद धीरे-धीरे उसे जंगल में जाकर फेंकता रहा, पुलिस आज आरोपी के रिमांड की मांग को लेकर कोर्ट से अर्जी दाखिल करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। इससे पहले पुलिस आफताब के दिल्लीवाले फ्लैट पर पहुंची थी। यहां से पुलिस को फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि पता चल सके कि, खून के धब्बे किसके हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि, फ्रिज को पहले ही केमिकल से साफ कर दिया गया था। इसी फ्रिज में श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े रखने की बात कही जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।