कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने की कांग्रेस छोड़ने की घोषणा Social Media
भारत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने की कांग्रेस छोड़ने की घोषणा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।

Sudha Choubey

चंडीगढ़, भारत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कांग्रेस छोड़ दी है। उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने आज शनिवार को फेसबुक पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।

सुनील जाखड़ ने पोस्ट शेयर कर की घोषणा:

सुनील जाखड़ ने पार्टी की वर्तमान स्थिति पर रोष जताते हुए शनिवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की। जाखड़ के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में सदमे की लहर दौड़ गई। एक फेसबुक लाइव 'दिल की बात' के दौरान जाखड़ ने ऐलान किया और कहा, "अलविदा और शुभकामनाएं कांग्रेस।"

जाखड़ ने पार्टी छोड़ने की घोषणा उस समय की है, जब कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने की रणनीति बना रही है।

जाखड़ ने पार्टी छोड़ने की घोषणा उस समय की है, जब कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने की रणनीति बना रही है। अपने 35 मिनट लंबे वीडियो में, सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेवजह बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री नियुक्त करने के मामले में केवल पंजाब के एक निश्चित नेता को चुनने का आरोप लगाया।

इसके अलावा उन्होंने फेसबुक लाइव पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, ''कांग्रेस से नाता टूटा, मगर 50 साल का जो संबंध था उसकी टीस आज भी है। पार्टी के प्रति जहां (मन में) गुस्सा है वहां दर्द भी है।"

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, सुनील जाखड़ की पार्टी छोड़ने की घोषणा के बाद नवजोत सिंह सिद्धू उनके समर्थन में उतरे हैं और ट्वीट कर पार्टी नेतृत्व को जाखड़ को मनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को सुनील जाखड़ को खोना नहीं चाहिए। संपत्ति के संदर्भ में बात करें तो जाखड़ सोना हैं, किसी भी तरह के मनमुटाव को बातचीत से सुलझाया जा सकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT