कुलगाम, भारत। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें, कुलगाम (Kulgam) के त्रुबजी इलाके नौपोरा-खेरपोरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बलों को आज कुलगाम जिले के नौपोरा-खेरपोरा, त्रुबजी इलाके में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि का पता चला। इस पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान और किसी आतंकी गुट से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि, अंतिम रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन जारी था।
पुलिस ने बताया कि, संयुक्त बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम जिले के त्रुबजी इलाके के नौपोरा-खेरपोरा में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। इस मामले में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, कश्मीर में इस महीने में विभिन्न मुठभेड़ों में 29 आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए बताया कि, "कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा, त्रुबजी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।"
वहीं, दूसरी तरफ इससे पहले आज सुबह जम्मू संभाग में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। आरएसपुरा में बीएसएफ के जवानों ने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बीएसएफ ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।