schools closed in which states Social Media
भारत

कोरोना का असर दिखा दोबारा, इन राज्यों में फिर बंद हुए स्कूल और कॉलेज

कोरोना के चलते मार्च से ही बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों को बीच में कई राज्यों में खोल दिया गया था, लेकिन अब कई राज्य की सरकारों ने एक बार फिर इन्हें बंद करने का फैसला किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में घातक 'कोरोना वायरस' का कहर अब तक जारी है, साथ ही लगातार मामलों में बढ़ने से सभी परेशान हैं, क्‍योंकि यह खतरनाक वायरस काफी लोगों की जान ले चुका है। इसी के चलते देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों बंद कर दिया था, परंतु मार्च से ही बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों को बीच में कई राज्यों में खोल दिया गया था, लेकिन अब कई राज्य की सरकारों ने एक बार फिर इन्हें बंद करने का फैसला किया है।

इन राज्यों की सरकार ने लिया फैसला :

दरअसल, देशभर में स्कूल और कॉलेजों को काफी समय बंद रखने बार कई राज्यों ने खोल दिया था, लेकिन अब अचानक देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर सरकारों ने एक बार फिरसे फैसला किया है कि, राज्यों में खोले गए स्कूलों औरकॉलेजों को फिरसे बंद कर दिया जाएगा जिससे छात्र अपने घरो में सुरक्षित रहेंगे। बता दें, सभी राज्य की सरकारों ने अलग-अलग समय अवधि के लिए स्कूल और कॉलजों को बंद किया है। जैसे-

  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि, राज्य के किसी भी स्कूल में आठवीं तक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।

  • मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने राज्य में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के फैसला किया है।

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 5 अप्रैल तक बंद रखने के फैसला किया है।

  • पंजाब की अमरिंदर सिंह की सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को 10 अप्रैल तक बंद रखने के फैसला किया है।

  • हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी सभी स्चूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के फैसला किया है।

  • गुजरात की सरकार ने आठ नगरपालिका क्षेत्रों के स्कूलों को 10 अप्रैल तक बंद रखने के फैसला किया है।

  • कर्नाटक सरकार ने अपने राज्य के 6वीं से 9वीं तक की कक्षा के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है।

पहले की समय अवधि :

बताते चलें, इन राज्यों में से कई राज्यों की सरकारों ने पहले स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक ही बंद रखने का फैसला किया था, लेकिन राज्य में कोरोना के मामलों को हालातों को मद्देनजर रखते हुए इस समय अवधि को बढ़ा दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT