Delhi School Reopen: देश के सभी राज्य इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस के लगातार घटते मामलों को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जा रहा है। कई राज्यों ने 1 फरवरी और उससे पहले ही स्कूल और कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर दी थी। अब दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की घोषणा की गई है।
7 फरवरी से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान:
दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 7 फरवरी से फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। आज 4 फरवरी, 2022 को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बैठक में DDMA ने घोषणा की है कि, दिल्ली में कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे।
रखा जाएगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा ध्यान:
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले के अनुसार, दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से खुल जाएंगे और ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा बैठक में कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने की अनुमति भी दी गई है। वहीं नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा के लिए स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिन शिक्षकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें स्कूल आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जारी रहेगा Night Curfew:
सूत्रों के अनुसार, बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने पर फैसला नहीं हो सका है। हालांकि नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटे कम कर दिया गया है। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 की जगह 11 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक रहेगा।
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली सरकार ने 27 जनवरी को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बैठक में भी स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश की थी, लेकिन इस सिफारिश को जब मंजूरी नहीं मिली थी और स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।