जर्मन चांसलर के बने ओलाफ शोल्ज़ अपनी पहली भारत यात्रा पर आये  social media
भारत

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ दो दिवसीय यात्रा पर भारत आये, बोले - दोनों देशों बीच पहले से ही बहुत अच्छे संबंध हैं

शोल्ज़ शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करने वाले हैं, जिसके बाद वह रविवार को बेंगलुरु, कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

Author : Shravan Mavai

नई दिल्ली। एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद दिसंबर 2021 में जर्मन चांसलर के बने ओलाफ शोल्ज़ अपनी पहली भारत यात्रा पर आये हैं। शोल्ज़ आज शनिवार को भारत पहुंचे और कहा कि दोनों देशों के बीच पहले से ही बहुत अच्छे संबंध हैं, जिसे वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान और मजबूत करना चाहते हैं। शोल्ज़ शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करने वाले हैं, जिसके बाद वह रविवार को बेंगलुरु, कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने दिल्ली पहुंचने पर आशा व्यक्त की है कि भारत और जर्मनी के बीच पहले से ही बहुत अच्छे संबंध हैं। हमें उम्मीद है कि हम इस बहुत अच्छे रिश्ते को मजबूत करेंगे और हम अपने देशों के विकास और दुनिया में शांति के लिए प्रासंगिक सभी विषयों पर गहन चर्चा करेंगे।

मोदी-शोल्ज़ के बीच वार्ता में इन विषयों पर हो सकती है चर्चा

मोदी-शोल्ज़ विचार-विमर्श के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के परिणामों को प्रमुखता से उठाए जाने की उम्मीद है। साथ ही यह वार्ता व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और नई प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। दोनों नेताओं के भारत-प्रशांत क्षेत्र में समग्र स्थिति पर भी विचार करने की संभावना है, एक ऐसा क्षेत्र जिसने पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती चीनी मुखरता देखी है।

पिछले साल मोदी और शोल्ज़ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया के रिसॉर्ट शहर बाली में द्विपक्षीय वार्ता की थी। दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात पिछले साल दो मई को छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीसी) के लिए मोदी की बर्लिन यात्रा के दौरान हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT