जेल में संजय राउत, 14 दिन ओर बढ़ी न्यायिक हिरासत Social Media
भारत

जेल में ही मनेगी संजय राउत की दिवाली, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत को जमानत नहीं मिली है और 2 नवंबर तक उनकी न्यायिक हिरासत को ओर बढ़ा दिया गया है।

Priyanka Sahu

मुंबई, भारत। पात्रा चॉल भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना पार्टी व उद्धव ठाकरे की सरकार के नेता संजय राउत की मुश्किलों कम ही नहीं हो रही है। इस बीच अब यह खबर भी सामने आ रही है कि, जेल में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है, जिससे उनकी दिवासी जेल में ही मनेगी।

जमानत अर्जी पर 2 नवंबर को होगी सुनवाई :

दरअसल, शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो गई है, लेकिन उन्‍हें अभी तक जमानत नहीं मिली है और अब इस मामले की सुनवाई 2 नवंबर को होगी, जिसके चलते उनकी न्यायिक हिरासत को तब तक के लिए ओर बढ़ा दिया गया है।

न्यायिक हिरासत की आज थी अंतिम तारीख :

बता दें कि, इससे पहले 18 अक्‍टूबर को संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी गई थी, आज इसकी अंतिम तारीख थी। हालांकि, शिवसेना नेता ने पिछले महीने विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गठित विशेष कोर्ट से जमानत मांगी थी। याचिका का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह ने कहा था कि, ''जांच एजेंसी के पास 2011 से रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो बताते हैं कि राउत पात्रा चॉल घोटाले में शामिल थे।''

कौन है संजय राउत?

राजनीति में आने से पहले संजय राउत एक जाने-माने पत्रकार थे, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। संजय राउत शिवसेना के बड़े और उद्धव ठाकरे के करीबी नेताओं में से एक हैं। इसके अलावा वह राज्यसभा के सांसद एवं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक भी हैं। कुछ दिनों पहने ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT