सहजयोग बना विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाईन सामूहिक ध्यान समूह Sahaja Yoga
भारत

सहजयोग बना विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाईन सामूहिक ध्यान समूह

सहज योग द्वारा ऑनलाइन दैनिक ध्यान का आयोजन पिछले 60 दिनों से सुबह और शाम को सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जा रहा है, जिसमें अभी तक 40 लाख से अधिक लोग शामिल हुए हैं।

Author : Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। परिवर्तित हो रहे समय के साथ सामूहिक ध्यान धारणा का तरीका बदल रहा है, अब ऑन लाईन ध्यान की प्रवृत्ति विकसित होती जा रही है, सहजयोग द्वारा ऑनलाईन ध्यान में 40 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इसमें हर आयु, धर्म, जाति व देश के नागरिक शामिल हुए। सहजयोग ट्रस्ट द्वारा पुणे में स्थित प्रतिष्ठान से लॉक डाउन के दौरान वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण तनाव ग्रस्त लोगों का मनोबल बनाए रखने के लिए ऑन लाईन ध्यान धारणा एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सहजयोग संस्था ने बनाया अभूतपूर्व रिकॉर्ड :

ग्लोबल रिकार्ड संस्था ने तीन श्रेणियों में सहजयोग संस्था को विविध स्तरों पर परखा और पाया कि 150 से अधिक देशों में कार्यान्वित सहजयोग संस्था ने अभूतपूर्व रिकार्ड बनाया है, ऑन लाईन ध्यान एशिया, पैसिफिक में ऑन लाईन सबसे ज्यादा लोगों द्वारा किया जाने वाला ध्यान है, जबलपुर केन्द्र द्वारा बताया गया कि इन दिनों सुबह-शाम ध्यान सत्रों, शास्त्रीय संगीत व भजनों, साधकों के लिए ध्यान कार्यक्रमों व साधना में देश व दुनिया के लाखों लोग शामिल होकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं, इस डाटा को एकत्रित कर संस्था को एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी सामूहिक ध्यान कमेटी के नाम से पुरूस्कृत भी किया गया। 1 से 5 मई तक 12 लाख लोगों ने ऑन लाईन ध्यान-साधना की।

National Record Certificate
Asia Pacific Records Certificate
Global Records Certificate

नि:शुल्क ध्यान का हो रहा आयोजन :

नि:शुल्क ध्यान का आयोजन विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम जैसे यूट्यूब लाइव, फेसबुक लाइव और मिक्सलर द्वारा प्रसारित किया जाएगा। देश-विदेश से साधकों ने इससे संबंधित जानकारी हेतु ट्रस्ट की हेल्पलाइन नंबर 1800 3070 0800 पर संपर्क किया है। नि:शुल्क ध्यान सत्र, यूट्यूब चैनल "प्रतिष्ठान पुणे" तथा फेसबुक चैनल "इंडिया सहज योगा" पर, प्रसारित होते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT