RBSE 12th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड ने जारी किए दोनों स्ट्रीम के रिजल्ट Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

RBSE 12th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड ने जारी किए दोनों स्ट्रीम के रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज बुधवार 1 जून को जारी कर दिए हैं। आज ही 12वीं की परीक्षा की दोनों स्ट्रीम यानी साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए है।

Author : Kavita Singh Rathore

RBSE 12th Result 2022 : कोरोना के मामले में आई कमी को ध्यान में रखते हुए इस साल सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन करवाया गया। अब इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करना शुरू कर दिये गये है। इस कड़ी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज बुधवार 1 जून को जारी कर दिए हैं। आज ही 12वीं की परीक्षा की दोनों स्ट्रीम यानी साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए है।

राजस्थान बोर्ड ने जारी किए नतीजे :

दरअसल, इस साल कोरोना के मामलों की कमी के चलते सभी राज्यों में ऑफ लाइन परीक्षा का आयोजन किया। इन्हीं में राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) बोर्ड की 12th की परीक्षा भी आयोजित की गई थी। जिसके नतीजों का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वहीं, आज परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के इंतज़ार को विराम देते हुए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने नतीजे जारी किए। इसी के साथ स्टूडेंट्स का इंतज़ार आज 2 बजे खत्म हो गया। क्योंकि राजस्थान बोर्ड द्वारा आज 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे लाइव कर दिया गया था। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं कुल 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जो भी छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहता है। वह राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboared.rajasthan.gov.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकता है।

इस तरह चेक कर सकते है रिजल्ट :

  • स्टेप्स : 1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboared.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  • स्टेप्स : 2 फिर राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान परिणाम 2022 पर क्लिक करें और अब छात्रों को अपना रोल नंबर व अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

  • स्टेप्स : 3 (स्टेप्स 2 को पूरा करने के बाद) स्क्रीन पर अपका रिजल्‍ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, बीते साल 2021 में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। उस साल ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 99.97% रहा था। इसमें से कॉमर्स का पासिंग पर्सेंटेज 99.73%, साइंस का 99.48% और आर्ट्स का 99.19% रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT