RBSE 12th Arts Results: देश में एक-एक करके सभी राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो रहे हैं, आज 21 जुलाई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं परीक्षा परिणाम के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित हुआ है।
राजस्थान एजुकेशन बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के बाद आज 12वीं क्लास की आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) 12वीं आर्ट्स के नतीजे बोर्ड कैंपस अजमेर में घोषित किए गए। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्टस की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस साल 12वीं आर्ट्स में कुल 90.70% बच्चे पास हुए हैं।
वहीं, रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 91.17 रहा है।
प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 29.17 रहा है।
इस बार लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और 93.10 % लड़कियां पास हुईं हैं।
तो वहीं लड़कों में 88.45 फीसदी पास हुए हैं।
जानकारी के लिए बताते चलें, इस वर्ष 2020 में कुल 283503 स्टूडेंट्स् ऐसे हैं जो फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। वहीं 216837 स्टूडेंट्स् सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। 26094 स्टूडेंट्स् थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। इस बार 21681 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री आई है, वहीं 580725 स्टूडेंट्स में से 526726 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं :
बता दें कि, RBSE साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। अगर राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स की परीक्षा कब हुई थी, इसकी बात करें तो ये परीक्षा मार्च और जून में आयोजित की गई थी। दरअसल, वार्षिक परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कुछ परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं। इसके बाद देश में अनलॉक किए जाने के बाद 18 से 30 जून के बीच परीक्षाएं दोबारा से आयोजित की गईं थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।