CWC बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की अहम प्रेस वार्ता Social Media
भारत

CWC बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की अहम प्रेस वार्ता

आज CWC की बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा क्‍या बड़े फैसले लिए गए और किस विषय पर चर्चा हुई। इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर ये अहम जानकारियां दी...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। CWC की बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता के दौरान बैठक मेें लिए गए फैसले से संबंधित अहम जानकारियां दी।

कांग्रेस कार्यसमिति ने सरकार से कहा-

प्रेस वार्ता में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ''मोदी सरकार किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय, लाखों किसान जो ठिठुरती सर्दी में अपनी कुर्बानी देकर भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनकी मांग मानने के बजाय देश के किसानों और गरीबों को एक षड्यंत्रकारी तरीके से देशद्रोही साबित करने में लगी है। इसकी कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की मांग को दोहराते हुए सरकार से यह कहा कि, बगैर किसी देरी के कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को खत्म किया जाए।''

CWC द्वारा एक प्रस्ताव किया पारित :

रणदीप सुरजेवाला ने बताया- कांग्रेस कार्य समिति द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया जहां हमारे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की प्रशंसा कांग्रेस कार्य समिति द्वारा की गयी। उसके साथ-साथ समिति द्वारा यह गहन चिंता व्यक्त की गई कि, पहले चरण के 3 करोड़ लोगों को छोड़कर मोदी सरकार के पास देश की बाकी 135 करोड़ जनता को टीका लगाने की कोई योजना है, ना कोई समय सीमा है।

आगे सुरजेवाला ने ये भी कहा कि, ''कांग्रेस कार्यसमिति ने गहन चिंता इस बात पर भी जाहिर की कि, समाज के दबे, शोषित, वंचित, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के मुफ़्त टीकाकरण के बारे में सरकार ने कोई नीति निर्धारण नहीं किया। कांग्रेस कार्य समिति ने मांग की कि समाज के इन सारे वंचित वर्गों को समयबद्ध तरीके से कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाए।''

सुरजेवाला द्वारा कही गईं बातें-

  • समिति ने यह चिंता भी जाहिर की कि सार्वजनिक पटल पर खबरों के मुताबिक कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनियां 2000 के दो टीके बाजार में बेचने की तैयारी कर रही हैं। यह सीधा-सीधा आपदा में मुनाफे का अवसर है।

  • कांग्रेस कार्य समिति ने यह मांग रखी कि, सरकार इस बारे में सामने आकर बयान दे और एक स्पष्ट नीति करे कि, किस प्रकार से मध्यम वर्ग और देश के दूसरे लोगों को उसी लागत पर कोरोना का टीका दिया जाएगा जिस पर सरकार खरीद रही है।

  • CWC ने सरकार से यह आग्रह किया कि, अग्रिम पंक्ति में हमारे स्वास्थ्य कर्मी खड़े हैं। कोरोना के टीके को लेकर जो भ्रम पैदा हुआ है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी अपना महिमामंडन करने में लगे हुए है, उस महिमामंडन को छोड़कर इस भ्रम की स्थिति का निराकरण करें।

  • कांग्रेस कार्यसमिति देश की सुरक्षा से खिलवाड़ को उजागर करने वाली षड्यंत्रकारी बातचीत के हाल ही में हुए खुलासों पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है।

  • यह स्पष्ट है कि इसमें शामिल लोगों में मोदी सरकार में सर्वोच्च पदों पर आसीन लोग शामिल हैं और इस मामले में महत्वपूर्ण व संवेदनशील सैन्य अभियानों की गोपनीयता का घोर उल्लंघन हुआ है।

  • इस खुलासे में सरकारी मामलों की गोपनीयता तथा पूरे सरकारी ढांचे को मिलीभगत से कमजोर करने, सरकारी नीतियों पर बाहरी व अनैतिक तरीके से दबाव बनाने और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर कुत्सित हमले के अपराधों की जानकारी प्रथम दृष्टि से सामने आई है।

  • इससे मोदी सरकार एवं सरकार से बाहर बैठे मित्रों के बीच एक षड्यंत्रकारी साजिश तथा निंदनीय गठबंधन का पर्दाफाश हुआ है।

  • चौंकाने वाली बात यह है कि इन खुलासों के कई दिन बाद भी प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। सच्चाई यह है कि उनकी चुप्पी, उनकी मिलीभगत, अपराध में साझेदारी एवं प्रथम दृष्टि से दोषी होने का सबूत है।

  • कांग्रेस कार्यसमिति देश की सुरक्षा से खिलवाड़, ऑफिशियल सीक्रेट अधिनियम के उल्लंघन एवं उच्चतम पदों पर बैठे इसमें शामिल लोगों की भूमिका की तय समय सीमा में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जाँच कराए जाने की मांग करती है।

  • जो लोग सत्ता में रहकर राजद्रोह के दोषी हैं और जो उनके मित्र हैं जिन्हें ये सूचना दी गयी थी। उनके खिलाफ राजद्रोह का मुक़द्दमा चले और उनके खिलाफ कार्रवाई हो चाहे वह प्रधानमंत्री पद पर बैठा ही व्यक्ति क्यों ना हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT