कृषि कानून पर PM के सरप्राइज से खुश नहीं टिकैत  Twitter
भारत

कृषि कानून पर PM के सरप्राइज से खुश नहीं टिकैत- आंदोलन तत्काल वापस न होने की कही बात

PM मोदी द्वारा कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के ऐलान के बाद भी किसानों को आंदोलन अभी खत्‍म नहीं होगा, इस बारे में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह रिएक्शन दिया है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विराध में दिल्‍ली की सीमाओं पर आंदाेलन कर रहे देश के अन्‍नदाताओं को PM मोदी ने आज सुबह-सुबह बड़ा सरप्राइज देकर सभी को चौका दिया, क्‍योंकि किसानों को इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते-करते एक साल होने को आए। इस बीच आज गुरु नानक जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन उनके इस ऐलान से भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत माने नहीं है और यह रिएक्‍शन दिया है।

आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपना रिएक्शन देते हुए आंदोलन को अभी खत्‍म करने की बात कही है। इस बारे में उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।

एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन
BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

कृषि क़ानून रद्द होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि, ''वह संसद में जाएं और जो भी कार्यवाही है (कृषि क़ानून वापस लेने की) उसको पूरा करें। आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है, उसमें सारी चीज़ें तय होगीं। हमारी एक कमेटी बनेगी जो अलग-अलग मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेगी।''

बता दें कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा- आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। PM मोदी के कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा किए जाने के बाद से भी रिएक्शन का दौर जारी है। इस दौरान किसने क्‍या कहा है, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT