लद्दाख, भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने यहां आज 28 जून को सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
आज 63 पुल और सड़कों का लोकार्पण हुआ :
लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा, "जिन सड़कों का निर्माण BRO कर रहे हैं, वह देश की विकास की गति को बढ़ाने वाले हैं। आज 63 पुल और सड़कों का लोकार्पण हुआ। ये BRO कर्मियों की सूझबूझ से हुआ है।"
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। यहां निवेश लाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्र द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। PM मोदी चाहते हैं कि, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो। पीएम पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से बात कर चुके हैं। वह जल्द ही लद्दाख के लोगों से भी बात करेंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे राजनाथ
BRO द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, फिर शाम 7 बजे वे लेह में सेना के जवानों के साथ बातचीत करेंगे।
बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर लेह में हैं। आज उनके लद्दाख दौरे का दूसरा दिन है। लद्दाख जाने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया था- नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान मैं सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।