Voting started in Karanpur Assembly of Rajasthan  Raj Express
राजस्थान

राजस्थान की करणपुर विधानसभा में मतदान हुए शुरू, 249 मतदान केंद्र बनाए गए

Voting started in Karanpur Assembly of Rajasthan : 5 जनवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। इस विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 249 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • करणपुर विधानसभा में वोटिंग हुई शुरू।

  • वोटिंग के लिए 249 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

करणपुर। राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नूर के निधन की वजह से चुनाव रद्द हो गए थे। जिसके बाद 5 जनवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। इस विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 249 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। अबतक 9 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

करणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि संविधान में यह प्रावधान है कि सीएम को छह महीने के लिए किसी को भी शपथ दिलाने का अधिकार है। मैं हर सरकार के कार्यकाल में मंत्री था। भैरों सिंह शेखावत और दो बार वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में मंत्री था और अब इस सरकार में मंत्री हूं, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। मेरे अनुभव को देखते हुए अगर पार्टी ने मुझे पद और सम्मान दिया है तो यह इस क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है।

कितने वोटर्स हैं ?

मतदान केन्द्रों में शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र शामिल है। इनमें से 125 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें एक लाख 25 हजार 850 पुरूष एवं एक लाख 14 हजार 966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है जबकि 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि, 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए दो एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।

249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, आठ बूथों पर महिला कार्मिक, आठ बूथों पर युवा कार्मिक, एक बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT