Rajasthan Road Accident : झालावाड़ में NH 52 पर वैन और ट्रॉली की टक्कर, 9 लोगों की मौत Raj Express
राजस्थान

Rajasthan Road Accident : झालावाड़ में NH 52 पर वैन और ट्रॉली की टक्कर, 9 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident : बताया जा रहा है कि, सभी यात्री बाराती थे, जो मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में विवाह समारोह कार्यक्रम से लौट रहे थे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बारात से लौट रहे लोगों का NH 52 पर हुआ Road Accident

  • तेज रफ्तार ट्राले ने सामने से मारी टक्कर।

Rajasthan Road Accident : राजस्थान के झालावाड़ में NH 52 पर एक मारुति वैन और ट्रॉली की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि, सभी यात्री बाराती थे, जो मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में विवाह समारोह कार्यक्रम से लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक बागरी समाज के हैं जो मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने के बाद मारुति वैन में अकलेरा लौट रहे थे। इसी दौरान अकलेरा थाना क्षेत्र के पचोला के समीप एनएच 52 पर मारुति वैन की सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अकलेरा चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। जहां नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक अन्य गंभीर घायल का उपचार किया जा रहा है।

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि,अकलेरा कस्बे में बागरी समाज के घर में विवाह समारोह का कार्यक्रम था। जिसकी बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में गई थी। बारातियों में से देर रात 10 लोग मारुति वैन में लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 52 पर खुरी पचोला के समीप मारुति वैन और एक ट्रॉले की टक्कर हो गई। मृतकों में 7 लोग अकलेरा कस्बे के निवासी हैं और एक मृतक सारोला कला तथा एक मृतक हरनावदा शाहजी का निवासी था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रॉला चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रॉले को भी जब्त कर घाटोली थाने में खड़ा किया गया है। हादसे का कारण वाहनों की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। फिलहाल अकलेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT