राज्य के दो युवकों की हरियाणा में आग लगाकर हत्या Social Media
राजस्थान

Rajasthan: राज्य के दो युवकों की हरियाणा में आग लगाकर हत्या, गौ तस्करी का था आरोप

हरियाणा/भरतपुर, राजस्थान। गाय तस्कर होने के संदेह में 3 दिन पहले भरतपुर से दो युवकों जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया गया था, उनके जले हुए कंकाल हरियाणा के भिवानी में एक एसयूवी में मिले है।

Akash Dewani

हरियाणा/भरतपुर, राजस्थान। हरियाणा राज्य से एक इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है। खबर यह है कि गाय तस्कर होने के संदेह में 3 दिन पहले भरतपुर से दो युवकों जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया गया था जिसके बाद उनके जले हुए कंकाल पड़ोसी राज्य हरियाणा के भिवानी में एक एसयूवी में मिले है। बताया जा रहा है कि तथाकथित गौ रक्षकों ने गौ तस्करी के आरोप में दोनो मृतकों को अगवा किया था।

हरियाणा में मिली उनकी जली हुई लाशें

मृतक जुनैद और नासिर के, अवशेष भरतपुर में गोपालगढ़ के उनके पीरुका गाँव से 35 किमी दूर लोहारू थाना क्षेत्र के बरवास गाँव में अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई बोलेरो में देखे गए थे। भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाणा पुलिस से सूचना मिली थी की बरवास गांव में बोलेरो के अंदर दो व्यक्तियों के जले हुए कंकाल मिले है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि कल सुबह, जब भरतपुर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ कुछ इनपुट साझा किए, तो उन्हें बताया गया कि भरतपुर पुलिस द्वारा प्राथमिकी में दर्ज पंजीकरण संख्या वाली बोलेरो हरियाणा के बरवास गांव में दो कंकालों के साथ मिली है। पुलिस ने आगे बताया कि पहली बार में देखने से लग रहा है दोनों की जलकर मौत हुई है, लेकिन फिर भी, पुलिस इसकी भी जांच करेंगे कि क्या वाहन में आग अपने आप लगी थी की नहीं?

भरतपुर के आईजी ने बताया आरोपियों का नाम

आईजी गौरव श्रीवास्तव के अनुसार, हरियाणा के पांच लोगों अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंघिया और मोनू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। भरतपुर पुलिस की टीम उस जगह का मुआयना करेगी जहां जली हुई बोलेरो कंकाल के साथ मिली थी। जिस वाहन में दो कंकाल मिले थे, वह वही है जिसमें उसे अगवा कर हरियाणा ले जाया गया था।

चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

भरतपुर पुलिस के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने बुधवार को ही पुलिस से संपर्क किया था और उसने दावा किया की एक चश्मदीद ने शिकायतकर्ता को बताया कि दोनों मृतकों को पहले पीटा गया था, पीटे जाने के बाद उनकी नाक और सिर से खून बह रहा था और उन्हें जंगल में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि क्षेत्राधिकार को लेकर भ्रम की स्थिति में आए बिना अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है और अपराधियों को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई। उन्होंने कहा कि भरतपुर पुलिस ने दोनों युवकों के कॉल रिकॉर्ड (सीडीआर) को स्कैन किया है और उनके हरियाणा समकक्षों से संपर्क किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT