जयपुर, राजस्थान। जर्मनी से आई एक युवती जो जयपुर से पुष्कर घूमने जा रही थी, उसके साथ टीटी ने एसी कोच में बिठाने के बहाने युवती से छेड़छाड़ की। जर्मन युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत अजमेर के एक थाने में कराई, लेकिन पुलिस ने इसे जीआरपी का मामला बताते हुए जीआरपी थाने भेज दिया। जीआरपी थाने ने युवती को जयपुर बुलाया, क्योंकि क्राइम सीन जयपुर का हैं और साथ ही युवती को सलाह दी वह ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करें, जिसके बाद युवती ने टीटी विशाल सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है। आरोपी टीटी को पुलिस ने पूछताछ के लिए जीआरपी थाने बुलाया हैं।
युवती ने बताया घटनाक्रम :
युवती ने बताया कि, ''वह 13 दिसंबर को जनरल कोच में सफर कर रही थी, इस दौरान टीटी आया था। टीटी ने उससे कहा की वह युवती को एसी कोच में एक सीट दे देगा और यह जगह युवती के लिए ठीक नहीं है और फिर उस युवती को टीटी अपने साथ एसी कोच में ले गया। एसी कोच में पहुंचने से पहले ही टीटी ने युवती के साथ छेड़ छाड़ शुरू कर दी थी, जिसका लड़की ने विरोध किया, लेकिन टीटी विशाल सिंह शेखावत नहीं रुका। युवती वापिस आकर जनरल कोच में आकर बैठ गई। ट्रेन से उतरकर युवती ने यह बात सीधे पुलिस को जाकर बताई और 16 दिसंबर को टीटी विशाल सिंह शेखावत के खिलाफ ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कर की गई हैं। आज युवती का मेडिकल कराया जाएगा।''
युवती कोर्ट में होगी पेश ::
युवती 164 का बयान देने के लिए आज जीआरपी थाने जाएगी। थाना पुलिस युवती को बयान के लिए कोर्ट नंबर 13 में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। टीटी विशाल सिंह शेखावत को लेकर डीआरएम को लेटर लिखा जा चुका है और डीआरएम ने आरोपी विशाल सिंह शेखावत को सस्पेंड कर दिया हैं। युवती ने घटना को लेकर जर्मन एंबेसी और जर्मनी में अपने परिवार को अवगत करा दिया है। आरोपी विशाल सिंह शेखावत से पूछताछ जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।