राजस्थान के दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर हादसा  Raj Express
राजस्थान

राजस्थान के दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर हादसा- बस रेलवे ट्रैक पर गिरी

राजस्थान के दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर हादसा, एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी, जिसमें 4 लोगों की मौत।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान के दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर हादसा

  • एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी

  • हादसे में 4 लोगों की मौत

  • हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद

राजस्थान, भारत। राजस्थान के दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस हादसा होने से हड़कंप मच गया है। इस दौरान एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। इस बस हादसे के कारण 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद :

इस हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंची। साथ ही डीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे है। ताे वहीं, हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो तत्काल एक्शन लिया गया और जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। अधिकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है। हादसे के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। 

राजस्थान के एडीएम दौसा राजकुमार कस्वा ने बताया कि, दुर्घटना के बाद 28 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से 4 मृतक हैं। डॉक्टर लगे हुए हैं। एसडीएम को मौके पर घटना की जांच के लिए भेजा गया है।

बस हादसे का शिकार हुई बस कहां जा रही थी और यह हादसा किन कारणों से हुआ, फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT