अजमेर में सालाना उर्स 13 जनवरी से शुरू होगा  Raj Express
राजस्थान

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 812 वां सालाना उर्स 13 जनवरी से शुरू होगा

Ajmer : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर में सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के मौके पर 13 जनवरी को चादर पेश की जायेगी।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सालाना उर्स एक से नौ रजब तक शानौ-शोकत से भरा जायेगा।

  • शुक्रवार को छह दिनों के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया जायेगा।

  • कलंदर भी दिल्ली महरौली से शुक्रवार को ही अजमेर पहुंच जायेंगे।

अजमेर,राजस्थान। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 812 वां सालाना उर्स एक से नौ रजब तक शानौ-शोकत से भरा जायेगा। दरगाह स्थित अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया सैय्यदजादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने गुरुवार को प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने के बाद बताया कि 13 जनवरी को एक रजब के साथ उर्स शुरू हो जायेगा। बारगाह-ए-हुजूर के दरबार में हम (खादिम समुदाय) खिदमत करते आ रहे हैं और देश दुनियां में अमनोअमान की दुआं करते हैं। यहां अमन, शांति, खुशहाली का माहौल हमेशा बना रहता है।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दरगाह परिसर की व्यवस्था बनाई गई है ताकि अकीदतमंदों एवं जायरिनों के साथ वीवीआईपी चादरों को पेश करने में सहूलियत रहे। इधर दरगाह में गरीब नवाज के आस्ताने से आज संदल उतारने का काम हुआ। दरगाह झंडे की रस्म वाले दिन से ही विशेष रोशनी से सराबोर है। क्षेत्र एवं दरगाह में मेले का माहौल बन चुका है।

शुक्रवार तड़के सुबह छह दिनों के लिए जन्नती दरवाजा भी खोल दिया जायेगा। चांद की शाहदत नहीं होने पर दरवाजे को शुक्रवार को ही बंद कर दिया जायेगा और फिर शनिवार को पुन: खोला जायेगा। शुक्रवार को ही दिल्ली महरौली से पैदल मार्च करते उर्स का संदेश देते हुए कलंदर भी अजमेर पहुंच जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जायेगी चादर पेश:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर में सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें सालाना उर्स के मौके पर 13 जनवरी को चादर पेश की जायेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी शनिवार को अजमेर पहुंच कर गरीब नवाज के आस्ताने पर चादर पेश करेंगे और प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनायेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने पीले सुनहरे रंग की मखमली चादर अपनी भावनाओं के साथ सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस दिन अजमेर में एक बजे चादर लेकर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। चादर के साथ राजस्थान प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हमीद मेवाती भी आयेंगे, उनके साथ अजमेर के अलावा अन्य जिलों के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एवं स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि एवं नेता भी रहेंगे। भाजपा संगठन से जुड़े खादिम अफसान चिश्ती चादर पेश करायेंगे और दुआ करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT