झुंझनू, राजस्थान। पेपर लीक मामले में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच वार-पलटवार जारी है। बीते दिन पायलट ने गहलोत को अपने सवालो के घेरे में लिया है। झुंझनू के उदयपुरवाटी की जनसभा के दौरान कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले में अफसरों को क्लीन चिट देने के लिये सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। पायलट ने गहलोत को अपने सवालों के घेरे में लेते हुए सीधे सवाल किया है।
दरअसल, झुंझनू के उदयपुरवाटी की जनसभा में कांग्रेस के MLA ने अशोक गहलोत पर ताजा निशाना साधा है। उन्होंने पेपर लीक मामले में नेता और अफसरों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए सचिन पायलट ने सवाल पूछा है कि ये कौन सी जादूगरी है कि तिजोरी से प्रश्नपत्र बाहर निकल गया। दो दिन पहले भी सचिन पायलट ने गहलोत और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। तब उन्होंने कहा था कि राजस्थान में तो कांग्रेस की दुर्दशा हो गई थी। सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। सचिन ने कहा था कि मेरी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनी थी।
कोई न कोई तो जिम्मेदार होगा: सचिन पायलट
आजकल जनसभाएं होना आमबात हो गई हैं। ऐसे ही एक जनसभा का आयोजन राजस्थान में भी किया। यह जनसभा कांग्रेस के MLA सचिन पायलट के द्वारा की गई थी। जनसभा का आयोजन झुंझनू के उदयपुरवाटीमें हुआ था जहा के मंच पर पायलट का बयान सामने आया हैं जिसमे उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक हो रहा है और कहा जाता है कि कोई नेता या अफसर इस मामले में शामिल नहीं है।
सीएम गहलोत के बयान पर पायलट ने कहा- जब बार-बार पेपर लीक होते हैं तो हमें दुख होता है। इसके लिए जिम्मेदारी तय करके एक्शन लेना होगा। अब कहा जा रहा है कि कोई अफसर जिम्मेदार नहीं है। पेपर तिजोरी में बंद होता है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर बच्चों तक कैसे पहुंच गया। यह तो जादूगरी हो गई। सचिन पायलट ने सीएम गहलोत से प्रश्न पूछते हुए कहा कि कोई न कोई तो जिम्मेदार होगा ?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।