राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच बवाल RE
राजस्थान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच बवाल, फतेहपुर शेखावाटी में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया। यहां दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान में विधानसभा चुनाव का मतदान जारी है।

  • विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान दो गुटों के बीच हुआ विवाद।

  • दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुआ जमकर पथराव।

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मतदान के बाद, सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया। बता दें, राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। इससे यहां भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है, जिसमें पुलिस के जवान के सिर में चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक, यह भिड़ंत कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली खां और निर्दलीय मधुसूदन भिंडा के समर्थकों के बीच हुआ।

फतेहपुर के DSP ने कही यह बात:

फतेहपुर के DSP रामप्रसाद ने कहा, "कुछ लोगों में आपस में बातचीत के बाद पथराव हुआ। लोगों को खदेड़ा गया है, कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान जारी है, मतदान में कोई रुकावट नहीं है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है। जिन्होंने मतदान नहीं किया है वे बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।"

सीकर के SP परिस देशमुख ने कही यह बात:

वहीं, सीकर के SP परिस देशमुख ने कहा, "कुछ घंटे पहले पथराव की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। 6-7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके मतदान जारी हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विवाद का कारण मतदान को लेकर हुआ है, आगे की कार्रवाई जारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT