Rajasthan Politics Raj Express
राजस्थान

Rajasthan Politics : 'लाड़ला' बनने के लिए किसी नेता की नहीं बल्कि जनता की सेवा की जरुरत - सचिन पायलट

Sachin Pilot Statement : विधानसभा चुनाव के मतदान को अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इसके पहले राजस्थान में बयानबाजी जारी है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान।

  • सचिन पायलट बने राजस्थान के सबसे चर्चित नेता।

  • प्रधानमंत्री ने अपनी सभाओं में कई बार किया था सचिन पायलट का जिक्र।

टोंक, राजस्थान। विधानसभा चुनाव के मतदान को अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इसके पहले राजस्थान में बयानबाजी जारी है। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी नेता की की गई है तो वे कांग्रेस नेता सचिन पायलट हैं। सचिन पायलट को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि, लाड़ला बनने के लिए किसी नेता की नहीं बल्कि जनता की सेवा की जरुरत होती है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट से पत्रकारों ने पूछा कि, मतदान से पहले अशोक गहलोत से लेकर प्रधानमंत्री तक के आप लाड़ले हो गए हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, "अगर किसी को 'लाड़ला' बनना है तो नेता का नहीं जनता का लाड़ला बनना चाहिए। 'लाडला' बनने के लिए किसी अन्य मंत्री की आवश्यकता नहीं है, यह सब त्याग, सेवा और जनता के साथ अच्छे संबंधों के निर्माण से होता है। चुनाव प्रचार के दौरान बहुत कुछ कहा गया है और बहुत सारे आरोप लगाए गए, लेकिन मैंने अपना धैर्य नहीं खोने की कोशिश की और हमेशा जनता के सामने सभ्य भाषा का उपयोग करने की कोशिश की। किसी को मेरे बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, मेरे पार्टी और जनता मेरा ख्याल रखेगी।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का ने आगे कहा कि, ''मेरा मानना है कि भारत में लोकतंत्र परिपक्व हो गया है और मतदाता जागरूक हो गए हैं। जनता जागरूक हो गई है कि, अब हर कोई कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा करता है। कल राजस्थान में वोटिंग होगी। ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प है। लोगों को कांग्रेस के काम करने का तरीका पसंद है और बीजेपी के कई प्रयासों के बाद भी उनका चुनाव अभियान अच्छा नहीं चल पाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT