अजमेर, राजस्थान। राजस्थान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिसमे अब अजमेर डिस्कॉम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राजस्थान का पहला ऐसा डिस्कॉम बन गया है जिसके पास स्मार्ट मीटर्स जांचने की हाईटेक लैब है। भारत सरकार ने भी इस लैब को मान्यता दे दी है। लैब में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से मीटर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई हैं। यह सिस्टम ऑटोमैटिक खुद ही संचालित होता है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने मदार स्थित अपने मीटर लैब को अब हाईटेक लैब बना दिया है। भारत सरकार के एनबीएल विभाग ने ऑडिट में यह हाईटेक लैब पास की है अब सभी प्रकार के स्मार्ट मीटर का टेस्ट इस लैब में सफलतापूर्वक हो सकेगा। इस लैब में उच्च गुणवत्ता एवं शुद्धता वाली 0.02 श्रेणी की एक अतिरिक्त स्वचालित मीटर टेस्टिंग सिस्टम की स्थापना भी की है। इस हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब में सभी प्रकार के मीटर और स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग आसानी से की जा सकेगी। RDSS के तहत अगले तीन साल में सभी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाना प्रस्तावित है।
भारत सरकार के एनएबीएल विभाग ने हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब की आईएसओ 17025:2017 की अनुपालन के अनुसार ऑडिट भी की है। सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार ऑडिट को हाईटेक मीटर टेस्टिंग लैब अजमेर ने सफलतापूर्वक पास कर लिया। इसके साथ ही यह लैब राजस्थान के ऊर्जा क्षेत्र के सभी डिस्कॉम्स में एक ऐसी लैब है, जहां सभी प्रकार के मीटर की टेस्टिंग उच्च गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं। इनमें भारतीय मानक आईएस 16444 के तहत निर्मित स्मार्ट मीटर भी शामिल हैं।
अजमेर डिस्कॉम लगातार नवाचार करने और नई टेक्नोलॉजी को सफलतापूर्वक अपनाने में अव्वल रहा है। रिकॉर्ड राजस्व वसूली करने और बिजली की बर्बादी को कम करने में भी कामयाबी हासिल की है। स्टोर विंग में ईआरपी सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी कर चुका हैं। अब मीटर टेस्टिंग में सफलतापूर्वक राज्य की पहली हाईटेक मीटर लैब की स्थापना कर अजमेर डिस्कॉम ने नए आयाम स्थापित किए हैं। यह अत्याधुनिक लैब राज्य के तीनों डिस्कॉम में से केवल अजमेर डिस्कॉम के पास है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।