जयपुर, राजस्थान। राजस्थान सरकार इस बार प्यार के हफ्ते के आखरी दिन यानी वेलेंटाइन डे को प्रदेश के दिव्यांग और अंतर्जातीय प्रेमी जोड़े को सौगात देने वाली है। जी हां, राजस्थान सरकार ने एलान किया है कि प्रदेश के दिव्यांग से शादी करने पर प्रेमी जोड़े को 5 लाख तक की राशि प्राप्त कराई जाएगी यही नहीं अंतर्जातीय विवाह करने पर 10 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को देंगे बढ़ावा
राजस्थान सरकार कम से कम 25 जोड़े का सामूहिक विवाह करवाने पर भी सरकार से आयोजन राशि भी दी जाएगी। सामूहिक विवाह में सभी धर्म और जाति के लोग सम्मलित होकर अनेकता में एकता का संदेश देंगे। राजस्थान सरकार ने विवाह अनुदान देय राशि को भी 18 हज़ार से बढ़ाकर 25 हज़ार तक करने का फैसला किया है। सामूहिक विवाह राजस्थान में पहले भी होते आए हैं लेकिन यह चुनावी साल है इसमें गहलोत सरकार, प्रदेश में चली आ रही बरसो पुरानी हर 5 साल में तख्तापलट की परंपरा को बदलने के लिए मेहनत कर रहे है।
चुनावी साल में मिलेगा फायदा
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस कदम से उन्हे चुनाव में काफी फायदा होने वाला है। राजस्थान बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रख कर विभिन्न घोषणाए की गई है। यही नहीं, उन्होंने 19000 करोड़ के महंगाई राहत पैकेज देने की भी घोषणा की गई है। अशोक गहलोत चुनावी साल में जोर शोर से लगे हुए है और हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस के साथ मिलाने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें जीत मिल सके और बरसो पुरानी चल रही परंपरा को तोड़ा जा सके।
राजस्थान सरकार का हो रहा है विरोध
करीब बीते 1 साल के अंदर राजस्थान सरकार के खिलाफ कई विभाग के कर्मचारी, युवा बेरोजगार और डॉक्टर्स ने आंदोलन किए है। कुछ दिनों पहले ही युवा बेरोजगारों के नेता उपेन यादव की अगवाई में विधानसभा के सामने पेपर लीक घटना की सीबीआई जांच और नौकरी देने को लेकर आंदोलन किया था और अब निजी अस्पताल के डॉक्टर्स राइट टू हेल्थ बिल पर नाराज हो कर सरकार खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।