राजस्थान में 21 अप्रैल से लॉकडाउन में राहत Social Media
राजस्थान

इस राज्‍य को 21 अप्रैल से लॉकडाउन में मिलेगी राहत

राजस्थान में 21 अप्रैल से लॉकडाउन में राहत मिलेगी, CM गहलोत ने कहा है कि, 21 अप्रैल से राज्य में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा और कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ चालू करने की छूट दी जाएगी।

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना महामारी के सकंट की वजह से देश में लॉकडाउन पॉर्ट-2 '15 अप्रैल से 3 मई' तक लागू किया गया है, जिसके चलते लोग खाली बैठे हैं और परेशान हैं। इसी बीच राजस्‍थान से खबर सामने आ रही हैं कि, गहलोत सरकार 21 अप्रैल से कुछ सेक्टरों को लॉकडाउन से हल्की छूट देने जा रही है।

21 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू :

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 21 अप्रैल से राज्य में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा और कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ चालू करने की छूट दी जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि, कल कारखानों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा।

शर्तों के साथ काम करने की इजाजत :

इसके अलावा सरकार के फैसले के मुताबिक, कुछ कारखाने शुरू किए जाएंगे और गांवों में लोगों को शर्तों के साथ काम करने की इजाजत दी जाएगी। माना जा रहा है कि, राजस्‍थान सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के पीछे मजदूरों और ग्रामीण जनता को काम मुहैया कराना है, क्‍योंकि लॉकडाउन के कारण राज्य में लोग खाली बैठे हैं और वे परेशान हो रहे हैं।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से सुझाव लेने के बाद 14 अप्रैल को देश को संबोधित कर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्‍होंने कुछ मामूली छूट का जिक्र करते हुए ये भी कहा था कि, 15 से 20 अप्रैल तक देश के हर जिले, कस्बे और इलाके पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और ये देखा जाएगा कि ये क्षेत्र कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं, इसके बाद 21 अप्रैल से इन्हें कुछ छूट दी जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT