हाइलाइट्स-
राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की जन घोषणा पत्र।
मौके पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहे मौजूद।
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं, ऐसे कांग्रेस ने आज जयपुर में अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा इस दौरान सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी नेता सचिन पायलट समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज, जातीय जनगणना कराने का वादा, ओपीएस को लेकर कानून बनाने और 5 साल में 10 लाख नौकरियां देने सहित कई बड़े वादे किए हैं।
अशोक गहलोत ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है।"
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही यह बात:
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया। अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?"
उन्होंने कहा कि, "मोदी जी, झूठों के सरदार बन गये हैं। जो बातें हमने नहीं कही, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब PM मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।"
कांग्रेस द्वारा जारी की गई जन घोषणा पत्र 2023 की घोषणाएं-
युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।