हवामहल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भीतर चल महासंग्राम
जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर आरा तिवाड़ी ने बिना नाम घोषित हुए भरा नामांकन
बगावत करने वाले मंत्री डॉ. महेश जोशी और शांति धारीवाल का कट सकता है टिकट
राज एक्सप्रेस। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर नेताओं के बीच जंग की किस्से तो हर किसी ने सुननें होंगे लेकिन आज जो हवामहल विधानसभा सीट में हुआ वो किसी कॉमेडी स्टोरी से कम नहीं है। हवामहल विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के डॉ. महेश जोशी विधायक जिन्होंने पिछले चुनाव में 2 बार के भाजपा विधायक सुरेंद्र पारीक को हराया था। बहरहाल, इस बार भी सीट से महेश जोशी को बड़ा दावेदार लेकिन ताज़ा आ रही खबर के मुताबिक, जयपुर शहर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सबको चौका दिया।
यह बात चौकानें वाली इस लिए भी है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने अब तक कोई भी नाम घोषित नहीं किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत के कारण डॉ महेश जोशी और शांति धारीवाल का नाम को काट दिया गया है और तिवाड़ी का कहना है कि उनके पास दिल्ली से कॉल आ गया है।
दिल्ली से आया तिवाड़ी को कॉल :
हवामहल से नामांकन दाखिल करने वाले आर आर तिवाड़ी ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके पास 31 अक्टूबर को ही दिल्ली पार्टी दफ्तर से फोन आ गया था की वह हवामहल सीट से उम्मीदवार होंगे। तिवाड़ी ने बताया कि हाईकमान की ओर से कहने के बाद ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। जयपुर शहर की हवामहल सीट तब चर्चा का विषय बानी हुई थी जब से महेश जोशी की बगावत की खबरें आना शुरू हो गयी थी जिसपर अभी तक कांग्रेस हाईकमान प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही थी।
भ्रष्टाचार के आरोप और पार्टी हाईकमान के खिलाफ बगावत करने के कारण महेश जोशी के टिकट पर संकट काफी पहले से ही मंडरा रहा था। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि टिकट काटने की खबर महेश जोशी को पहले ही लग चुकी थी जिसके बाद से अटकलें लग्न शुरू हो गयी थी की वह भाजपा में शामिल हो सकते है। महेश जोशी के भाजपा में शामिल होने वाली खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने महेश जोशी से 1 घंटे मीटिंग कर उन्हें मानाने का भी प्रयास किया था।
बहरहाल, कई दिनों से इंतजार कर रहे डॉ. महेश जोशी हाईकमान के बुलावे फिर से दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें हाईकमान की ओर से बुलावा आया है। हाईकमान द्वारा उन्हें दिल्ली बुलाई जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। तीन दिन पहले जब यह पता लगा कि पार्टी हाईकमान महेश जोशी के स्थान पर आर आर तिवाड़ी का नाम सामने आया तब जोशी के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।