हाइलाइट्स-
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उदयपुर दौरा।
पीएम मोदी बलीचा स्थित नई कृषि मंडी में सभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री की पहली सभा होगी।
PM Narendra Modi Visit In Rajasthan: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां सभी प्रत्याशी नामांकन दर्ज कर रहें हैं। वहीं, यहां बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार शाम को राजस्थान के उदरपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वो उदयपुर के बलिचा स्थित नई कृषि मंडी प्रांगण में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज उदयपुर जिले की आठ विधानसभा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने करीब 50 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है।
पीएम मोदी 22 नवंबर को जयपुर और 23 को जोधपुर में रोड शो शामिल होंगे:
जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथा राजस्थान दौरा है। मगर राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। इसके बाद मोदी के 22 नवंबर को जयपुर और 23 को जोधपुर में रोड शो में शामिल होंगे।
प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि, पीएम मोदी की सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभा के लिए सभी विधानसभाओं के भाजपा 8 प्रत्याशियों को उनके क्षेत्र और संभाग के बड़े नेताओं को सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में साथ लाने को कहा गया है।
अग्रवाल ने बताया कि, भीड़ को देखते हुए सभा स्थल शहर से बाहर तय किया गया है। पीएम मोदी शाम 4 बजे बलीचा स्थित नई कृषि मंडी में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।