Rajasthan Election 2023 : RE
राजस्थान

Rajasthan Election 2023 : राजपूताना के रण में मंदिर और इजरायल की एंट्री, तिजारा में सीएम योगी की जन सभा

Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • अलवर की तिजारा विधानसभा सीट में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

  • भाजपा प्रत्याशी और सांसद बाबा बालकनाथ को नामांकन दाखिल करवाया

  • कांग्रेस की मानसिकता को बताया तालिबानी

  • राम मंदिर और कन्हैया लाल हत्याकांड का जीकर कर कांग्रेस को घेरा

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बाबा बालक नाथ को नामांकन को भरवाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान आए थे। बाबा बालकनाथ द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा आयोजन हुआ जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान से जुड़े मुद्दों के आलावा मंदिर, इज़रायल और कन्हैया लाल को अपने भाषण में जगह देते हुए एक अलग और अपेक्षित रुख अपनाया।

योगी को याद आया कन्हैया लाल हत्याकांड :

अपने भाषण के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसी साल जून में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड का जीकर करते हुए और राज्य में शासन कर रही कांग्रेस सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि "अगर कन्हैया लाल हत्याकांड उत्तरप्रदेश में होता तो उसका क्या परिणाम होता, यह सभी को पता है।" उन्होंने आगे कहा कि "राजस्थान कांग्रेस की सरकार गुंडों को बढ़ावा देने वाली सरकार है। जब कि यूपी में गुंडागर्दी करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है कि वह महिलाओं, व्यापारियों और पिछड़े वर्गों हानि पंहुचा सके।"

क्या है कन्हैया लाल हत्याकांड की कहानी :

इसी साल 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के दर्ज़ी की उसकी सिलाई की दुकान पर आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।इस दिल दहला देनी वाली घटना का वीडियो एक आरोपी ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में शेयर किया था। वर्तमान में, दोनों आरोपी जेल में है और मामला जयपुर NIA न्यायालय में विचाराधीन हैं।

300 साल पुराने मंदिर का उल्लेख :

योगी आदित्यनाथ के भाषण पहले बीजेपी सांसद और तिजारा से प्रत्याशी बालकनाथ का भाषण हुआ जिसमे उन्होंने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ कर सरकार ने घोर अपराध किया है और जिस तरह उन्होंने मंदिर को उखाड़ा उसी तरह भाजपा कांग्रेस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेकेगी। "

क्या राजगढ़ के 300 पुराने शिव मंदिर का मामला :

बता दे कि, पिछले साल अप्रैल में राजगढ़ नगरपालिका द्वारा राजगढ़ स्थित एक 300 साल पुराने शिव मंदिर पर बुलडोज़र चलाकर उसे गिरा दिया गया था। भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया था और घटना की जांच के 3 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की थी। वही, कांग्रेस ने खुलासा करते हुए बताया था कि राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष जो कि भाजपा के सदस्य है उन्होंने ने ही गौरव पथ बनाने के लिए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। कांग्रेस ने वसुंधरा राजे सरकार पर उल्टा आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा के शासन में भी कई बार बहुत से मंदिर को तोडा गया था।

फिर याद आए बजरंग बलि और कांग्रेस की मानसिकता तालिबानी :

राजस्थान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "क्या आप देख रहे हैं, गाजा में तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचला जा रहा है? तालिबान का इलाज़ है बजरंग बलि का गदा। जिस तरह से इजरायल ग़ज़ा में तालिबानी को मानसिकता को कुचल रहा है उसी तरह राजस्थान में कांग्रेस की तालिबानी मानस्किता को भाजपा कुचल देगी।"

राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होने है और दोनों ही पार्टियां पुरज़ोर तरीके से चुनाव प्रचार में लग चुकी है। एक तरफ जहा, भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को राजस्थान सहित सभी चुनावी राज्यों में उतार कर माहौल अपनी तरफ करने की कोशिश में लगी है वही, कांग्रेस भी अपने अंदुरनी झगड़ों को भूलकर पार्टी की जीत लिए एक साथ मिलकर लड़ने को तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT