राजस्थान कैबिनेट की बैठक Raj Express
राजस्थान

Rajasthan Cabinet Decision : RAS मेंस की बढ़ी तारीख, मीसा बंदियों को फिर मिलेगी पेंशन

Rajasthan Cabinet Decision : राजस्थान में छात्र लम्बे समय से मेंस परिक्षा की तारिख आगे बढ़ने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कैबिनेट के इस फैसले का सभी छात्रों ने स्वागत किया है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • UPSC की तर्ज पर RPSC जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर।

  • पिछली सरकार के कार्यों के रिव्यू के लिए बनेगी समिति।

  • करीब 1 घंटे तक चली राजस्थान कैबिनेट की बैठक।

जयपुर। भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। इस बैठक में आगामी 100 दिन की कार्ययोजना को मंजूरी मिली। वहीं RAS मेंस की बढ़ी तारीख बढ़ा दी गई है। कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि, UPSC की तर्ज पर RPSC अपना परीक्षा कैलेंडर जारी करेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने मीसा बंदियों की पेंशन फिर से शुरू करने का फैसला भी लिया है। कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा दी गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह बैठक करीब 1 घंटे चली। इस बैठक में पिछली सरकार के कार्यों की जाँच करने के लिए एक कमेटी गठित करने पर भी निर्णय लिया गया। इस कमेटी का मुख्य कार्य पिछली सरकार द्वारा किये गए कार्यों को रिव्यू करना होगा। बैठ्याक की शुरुआत पूजा पाठ से हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि, संकल्प पत्र के 35 से 40 प्रतिशत काम शीघ्र पूर्ण किये जायेंगे।

राजस्थान में छात्र लम्बे समय से मेंस परिक्षा की तारिख आगे बढ़ने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कैबिनेट के इस फैसले का सभी छात्रों ने स्वागत किया है। इस बैठक में अवैध खनन और अन्नपूर्णा रसोई योजना पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण बदलाव किये गए। बैठक में हर परिवार को सब्सिडी पर गैस सिलेंडर मुहैया कराने पर भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट की इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री किरोड़ी लाला मीणा और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT