Rajasthan Budget Social Media
राजस्थान

Rajasthan Budget: CM गहलोत की बड़ी गलती, पढ़ा पिछले साल का बजट, सदन में हंगामा, दूसरी बार कार्यवाही स्थगित

Rajasthan Budget: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी है। वो गलती यह है कि उन्होंने सदन के अंदर पिछले साल के बजट को पढ़ना शुरू कर दिया।

Akash Dewani

जयपुर, राजस्थान। आज राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश का बजेट पेश कर रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी है। वो गलती यह है कि उन्होंने सदन के अंदर पिछले साल के बजट को पढ़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन में विपक्षी पार्टियों ने हंगामा कर दिया।

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इतिहास में पहली बार ऐसी गलती हुई है कf एक मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर पिछले साल के बजट को पेश कर दिया हो। बताया जा रहा है की जिस भूरे रंग के ब्रीफकेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट की कॉपी को रखा था उसमे गलती से पिछले साल की कॉपी रख दी गई थी। यह पहली बार हुआ है जब किसी बजट सत्र को ही स्थगित कर दिया गया हो। विधायक महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि बजट की कॉपी पिछले साल की है।

विपक्षी पार्टियों का हंगामा

जैसे ही यह बात सामने आई की मुख्यमंत्री ने पुराने बजट की कॉपी के 2–3 पैराग्राफ को पढ़ दिया है उसके बाद से ही नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया समेत सभी विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बीच बचाव किया जहां सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष कटारिया के बीच बड़ी बहस हो गई। बहस को बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तलब किया है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि कई लोगों पर इस गलती की गाज गिरने वाली हैं।

सदन में वापिस शुरू हुई कार्यवाही, बरसे कटारिया, बजट स्थगित करने की मांग

सदन की कार्यवाही को पुनः शुरू कर दिया गया, लेकिन हंगामे का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच बहस हुई। बहस थमने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह बजट अब पेश नहीं हो सकता है,हम बजट को स्थगित करने की मांग करते हैं। कटारिया ने आगे कहा कि राज्यपाल बजट पेश करने की दूसरी तारीख को बताए।

मुख्यमंत्री दे रहे सफाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गलती की सफाई देने के लिए खड़े हुए। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही पेज गलत आया था और बजट देते समय ही मुझे गलती का अहसास हो रहा था। विपक्ष ने वापिस से हंगामा करना शुरू कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT