हाइलाइट्स-
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।
BJP में शामिल हुए राम गोपाल बैरवा और अशोक तंवर।
राम गोपाल बैरवा और अशोक तंवर के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा।
जयपुर, छत्तीसगढ़। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा लगातार चुनावी रैलियां की जा रही हैं। इस बीच दोनों पार्टियों के बगावती नेताओं के दल-बदलने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें, कांग्रेस के 2 दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
बता दें कि, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में पूर्व मंत्री राम गोपाल बैरवा और पूर्व विधायक अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा। कोटा जिले के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता को जयपुर मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी में शामिल कराया है।
सीपी जोशी ने कही यह बात:
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सीपी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "ऐसा लगता है कि हम झोटवाड़ा को कांग्रेस मुक्त बना देंगे। मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा में विश्वास जताने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।"
जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान में इस बार भी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। राज्य में दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दम भर रही हैं। भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय कैबिनेट के तमाम बड़े नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।