मतदान दल पहुंचे पोलिंग स्टेशन  Raj Express
राजस्थान

Rajasthan Assembly Elections 2023 : 51 हजार 756 मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में कल मतदान कराने के लिए मतदान दल पहुंचे पोलिंग बूथ।

  • मतदान के लिए बनाये गए 383 ऑक्जिलरी मतदान केंद्र।

  • विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में।

Rajasthan Assembly Elections : जयपुर। राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर शनिवार 25 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मतदान दल को मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के 51 हजार 756 मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए है। राजस्थान में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे किया जायेगा। मतदान के लिए शहरी क्षेत्र में 10 हजार 507 और ग्रामीण क्षेत्र में 41 हजार 249 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा 383 ऑक्जिलरी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, इस मतदान में 5 करोड़ 27 लाख 88 हजार 931 मतदाता कल मतदान में भाग लेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 1 हजार 692 पुरुष उम्मीदवार और 183 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

जयपुर के लिए दो परियों में होंगे रवाना मतदान दल :

जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से शुक्रवार को दो पारियों में कुल 4 हजार 691 मतदान दलों की रवानगी हुई है। पहली पारी के दल सुबह 7 से 10 बजे तक और द्वितीय पारी के मतदान दल 11 बजे से 2 बजे तक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए।

चुनाव से सम्बंधित यह खबर भी पढ़ें।

बता दें, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला कार्मिक मतदान केंद्र, दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र और युवा कार्मिक प्रबन्धित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे 3383 विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 1 अक्टूबर 2023 के बीच 18 वर्ष की आयु वाले युवा मतदाताओं के नामांकन की कुल संख्या 22,04,514 है। राजस्थान में लगभग 11,78,285 मतदाता वरिष्ठ नागरिक (80+) हैं, जबकि 606 तीसरे लिंग यानी थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।

चुनाव से सम्बंधित यह खबर भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT