Rahul Gandhi Public Meeting in Bundi  Raj Express
राजस्थान

Rahul Gandhi Rajasthan Visit LIVE : जाति जनगणना की बात करते ही PM कहते हैं, देश में कोई जाति नहीं- राहुल गांधी

Rahul Gandhi Public Meeting in Bundi : राहुल गांधी ने कहा, पीएम भारत माता की जय बोलते है उनको बड़े उद्योगपतियों की जय बोलनी चाहिए।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी ने एक सभा दौसा में भी की।

  • कहा, हिन्दुस्तान में हर गरीब और दलित को ठगा जा रहा।

  • मतदान के पहले कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज ।

राजस्थान। पहले प्रधानमंत्री मोदी हर भाषण में कहते थे कि, मैं OBC हूँ लेकिन जब हमने जाति जनगणना की बात की तो वो कहने लगे कि, हिन्दुस्तान में कोई जात ही नहीं है सिर्फ एक ही जात है गरीब। प्रधानमंत्री ने 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया है लेकिन सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों का। यह बात राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान के बूंदी में जनसभा के दौरान कही। राहुल गांधी ने सभा में कांग्रेस सरकार की उपलब्धि गिनाई और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा राहुल गांधी ने एक सभा दौसा में भी की थी।

चुनाव जीतने की बात आई तो खुद को OBC बता दिया :

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जी कहते है कि, देश में कोई जात नहीं है, सिर्फ एक ही जाति है गरीब। जब OBC, दलितों और आदिवासी को भागीदारी देने की बात आई तो पीएम कहते है कि, इस देश कोई नहीं जात नहीं है। जब चुनाव जीतने की बात आई तो आपने खुद को OBC बता दिया। अब आप बता दीजिए हिन्दुस्तान में जात है या नहीं और कौन सी जात है गरीबी या OBC, दलितों और आदिवासी।

Rahul Gandhi Public Meeting in Bundi

राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया है लेकिन हिन्दुस्तान के 20-25 अरबपतियों का। इसमें न आदिवासी, ना दलित और न OBC, हिन्दुस्तान की 80 % आबादी में से कोई भी नहीं। और ये कर्जमाफी का पैसा आपकी जेब से आया आप जो GST से भरते हो। राजस्थान की सरकार के पास जो GST का पैसा आता है उससे हमने स्वास्थ्य योजना शुरू कर दी जिसमें सभी नागरिकों का अस्पताल में फ्री इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान में हर गरीब और दलित को ठगा जा रहा :

राहुल गांधी ने कहा, पीएम भारत माता की जय बोलते है उनको बड़े उद्योगपतियों की जय बोलनी चाहिए। हिन्दुस्तान में हर गरीब और दलितों को ठगा जा रहा है। हमें अरबपतियों का हिन्दुतान नहीं चाहिये हमें भारत माता की जय वाला हिन्दुस्तान चाहिए जिसमें आदिवासियों दलितों और किसानों का सम्मान हो। भाजपा के लोग कहते है कि, हिंदी सीखों और अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाते है। वो आदिवासी और गरीब के बच्चों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। भाजपा के लोग चाहते है कि, दो हिन्दुस्तान हो एक जिसमें अंग्रेजी बोलने वाले बड़े अरबपति हो और दूसरा जिसमें गरीब, दलित, आदिवासी हो। इसलिए हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल का जाल फैला दिया जिसमें गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी पढ़ने का मौका मिले।

राहुल गांधी ने कहा, आपके पास इंटरनेट है आप उसमें देखिये कि, कांग्रेस की सरकार, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कितना काम कर रही है, तुलना कीजिये और अपनी समझ से अपना मत दीजिये। आपको पता चलेगा कांग्रेस कितनी गारंटी दे रही है और उसे कितने समय में पूरी कर रही है। कर्नाटक में जो वादा किया था कि, बहनों के बैंक खातों में पैसे डाले जायेंगे उसे सरकार बनते ही पहली बैठक में पूरा किया।

महालक्ष्मी योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए :

राहुल गांधी ने कहा, यहाँ भी हम आपके लिए 6 गारंटियां लेकर आये है। जिसमें हम महालक्ष्मी योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जायेंगे। आपको भी पूरे प्रदेश में फ्री बस सेवा मिलेगी। गैस का सिलेंडर 500 रुपए में, किसानों को सालाना 15000 रुपए। कृषि मजदूरों को सालाना 12000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस। गृह ज्योति में 200 यूनिट बिजली फ्री। 24 घंटे बिजली मिलेगी। घर बनाने के लिए फ्री जमीन और 5 लाख रुपए की मदद। बुजुर्गों को 4000 रुपए प्रति माह और 10 लाख रुपए की हेल्थ इन्सुरेंस सभी को। छात्रों को 5 लाख रुपए की मदद और जिले में इंटरनेशनल स्कूल। यह हमारी गारंटियां है जो हम सरकार बनने पर जरूर पूरी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT