राजस्थान के श्री गंगानगर में राहुल गांधी  Raj Express
राजस्थान

राजस्थान के श्री गंगानगर में बोले राहुल गांधी- BJP के नेता जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाने का काम करते हैं

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान के श्री गंगानगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया

  • PM मोदी बीमा योजना लेकर आए, इसके लिए पैसा GST से आप लोग ही देते हैं: राहुल गांधी

राजस्थान, भारत। राजस्थान के श्री गंगानगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को जनता को संबोधित किया।

श्री गंगानगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपन संबोधन में कहा- मैंने जाति जनगणना का सवाल उठाया। PM मोदी से पूछा- आप खुद को OBC कहते हैं, बताइए इस देश में कितने OBC हैं? मोदी जी का जवाब आया- देश में सिर्फ एक ही जाति है, गरीब। अगर देश में कोई जाति ही नहीं है, तो नरेंद्र मोदी जी खुद को OBC क्यों कहते हैं। हमने राजस्थान में चिरंजीवी योजना लागू की, जिसमें 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज है। यहां स्वास्थ्य योजना का सीधा फायदा 50% OBC को होता है। हम किसानों की कर्ज माफी करते हैं, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देते हैं, इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलते हैं, नए कॉलेज-यूनिवर्सिटी खुलने से 50% फायदा यहां के पिछड़ों को होता है। ये 'पिछड़ों की सरकार' है।

PM मोदी बीमा योजना लेकर आए। इसके लिए पैसा GST से आप लोग ही देते हैं। लेकिन जब तूफान आता है, ओला गिरता है, किसानों का नुकसान होता है... तो बीमा कंपनी वाले कहते हैं- हम आपको एक रुपया भी नहीं दे सकते। ये नरेंद्र मोदी जी की योजना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, BJP के नेता जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाने का काम करते हैं। इसका इलाज कांग्रेस पार्टी करती है। वह BJP के 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल देती है। कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना कराएगी। इसके साथ ही देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम जाति जनगणना शुरू कर देंगे। ये मेरी गारंटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT