राजस्थान में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप Social Media
राजस्थान

राजस्थान में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

राजस्थान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

News Agency

जयपुर। राजस्थान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विधानसभा परिसर स्थित मतदान स्थल का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति चुनाव-2022 के मद्देनजर गुरूवार को मतदान अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदान से जुड़ी प्रक्रिया तथा अन्य सभी तैयारियों की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री गुप्ता ने सभी पोलिंग अधिकारियों के कार्याें, दायित्वों, पोलिंग ऑफिसर की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के लिए आने वाले सदस्यों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, मतदान संबंधी निर्देशों के पोस्टर का सही स्थानों पर डिस्प्ले, मीडिया का प्रवेश, पहचान पत्र, मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारी और चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। साथ ही सुरक्षित एवं गोपनीय मतदान का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि मतपेटी, मतपत्र तथा अन्य मतदान सामग्री को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सील मतदान के दिन प्रात: नौ बजे खोली जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात 18 जुलाई को ही अधिकृत अधिकारी मतयुक्त मतपेटी और अन्य मतदान सामग्री को हवाई मार्ग द्वारा नई दिल्ली ले जाकर राज्यसभा सचिवालय के रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कराएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT