PM Modi In Pokhran Raj Express
राजस्थान

PM Modi In Pokhran : राजस्थान दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा - पोखरण से हर भारतीय का भावनात्मक लगाव

PM Modi In Pokhran : पोखरण में अभ्यास 'भारत शक्ति' में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचेंगे पीएम मोदी।

  • भारतीय सेना की स्वदेशी रक्षा क्षमता का प्रदर्शन।

PM Modi In Pokhran : राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के पोखरण में ट्राई-सर्विसेज लाइव फायर एंड पैंतरेबाज़ी अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के समन्वित प्रदर्शन को देखेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कि, पोखरण से हर भारतीय का भावनात्मक लगाव है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मैं आज पोखरण में होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस स्थान से हर भारतीय का भावनात्मक लगाव है। पोखरण में, मुझे त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्धाभ्यास अभ्यास में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम में हथियार प्रणालियां और बहुत कुछ शामिल होगा जो भारत को रक्षा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।'

पोखरण में अभ्यास 'भारत शक्ति' में देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जो देश की आत्मानिर्भारत पहल पर आधारित है। यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले यथार्थवादी, समन्वित, बहु-डोमेन संचालन का अनुकरण करेगा।

अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार प्रणाली, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक खच्चर, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल है।

भारतीय नौसेना समुद्री ताकत और तकनीकी परिष्कार को उजागर करते हुए नौसेना एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों और व्यय योग्य हवाई लक्ष्यों का प्रदर्शन करेगी। भारतीय वायु सेना हवाई संचालन में श्रेष्ठता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस तैनात करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT