हाइलाइट्स :
35 से 40 सीटों पर गुर्जर मतदाताओं का प्रभाव।
सरकार बनाने और गिराने में गुर्जरों की अहम भूमिका।
भाजपा की तरफ से विजय बैंसला प्रमुख गुर्जर चेहरा।
राजस्थान। गुर्जरों का वोट साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया दांव खेला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन पायलट का सहारा लेते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, अंतिम जनसभा में कहा है कि, गुर्जर परिवार का एक बेटा जिसने सरकार बनवाने के लिए संघर्ष किया, सरकार बनने पर शाही परिवार के इशारों पर उसे दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। राजस्थान सरकार बनाने और गिराने में गुर्जरों की अहम भूमिका रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम ने ये बात कही है।
कांग्रेस ने गुर्जरों का कितना अपमान किया ये सभी जानते हैं :
PM मोदी ने देवगढ़ में आयोजित जनसभा में कहा, मोदी ने ऐसी गोली चलाई है कि, कांग्रेस का बिना घाव के चलना मुश्किल...राजेश पायलेट को लेकर कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रही। कांग्रेस ने गुर्जरों का कितना अपमान किया ये सभी जानते हैं। गुर्जर परिवार का एक बेटा (सचिन पायलट) जिसने सरकार बनवाने के लिए संघर्ष किया, सरकार बनने पर शाही परिवार (गांधी परिवार) के इशारों पर उसे दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया।
गुर्जर समुदाय का राजस्थान की राजनीति में प्रभाव :
राजस्थान की राजनीति में गुर्जरों का काफी प्रभाव हैं। यहां के मतदाताओं में 8 से 9 प्रतिशत जनसंख्या गुर्जर मतदाताओं की है। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट है, इनमें से पूर्वी राजस्थान की 35 से 40 सीटों पर गुर्जर मतदाताओं का प्रभाव है। जिले वार देखा जाये तो गुर्जर करीब 15 जिलों में काफी प्रभावशाली हैं। राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में गुर्जर समुदाय ताकतवर है। कांग्रेस की तरफ से राजस्थान में बड़ा गुर्जर नेता सचिन पायलेट है तो वहीं भाजपा की तरफ से विजय बैंसला प्रमुख चेहरा हैं।
प्रदेश में कुल 5 करोड़ 27 लाख 88 हजार 931 मतदाता :
राजस्थान में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीट पर मतदान है। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत हो जाने के कारण यहां मतदान नहीं होगा। प्रदेश में कुल 5 करोड़ 27 लाख 88 हजार 931 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 74 लाख 75 हजार 316 है वहीं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 615 है। कुल 51 हजार 756 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 10 हजार 507 और ग्रामीण क्षेत्र में 41 हजार 249 मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा 383 ऑक्जिलरी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।