कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने की हो उच्चस्तरीय जांच Social Media
राजस्थान

कोचिंग संस्थानों के छात्रों के आत्महत्या करने की हो उच्चस्तरीय जांच : अभिभावक संघ

संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान ने कोचिंग संस्थानों के छात्रों के आत्महत्या करने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की राज्य सरकार से मांग की है।

News Agency

जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान ने कोचिंग संस्थानों के छात्रों के आत्महत्या करने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की राज्य सरकार से मांग की है। अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने आज अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार को छात्रों की आत्महत्या के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और आत्महत्या के कारणों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही निर्धारित की जानी चाहिए।

उन्होंने छात्रों को देश और प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा कि इन दिनों देश का भविष्य आत्महत्या का शिकार हो रहा है जो गत डेढ़-दो वर्षो से लगातार जारी है। प्रदेश के स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज शिक्षा के मंदिर है जो परिवारों और राज्यों के भविष्य की नींव को मजबूत बनाते है, लेकिन छात्रों की आत्महत्या एक गंभीर मामला बनता जा रहा है जिस पर सरकार को गंभीर होकर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते छात्रों के आत्महत्या के कारणों की जांच नहीं की गई तो देश का भविष्य जो नौजवानों पर टिका हुआ है वह नजर नहीं आयेगा। इसलिए सरकार को शिक्षा के मंदिरो को गंभीरता से लेते हुए छात्रो में बढ़ रहे तनाव को कम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT