आज भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध Social Media
राजस्थान

आज भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

जयपुर, राजस्थान: डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, ऐसे में पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की है।

Priyanka Yadav

जयपुर, राजस्थान। जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध तेज हो गया है। आज फिर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की है।

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सरकार के खिलाफ डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन:

मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर में डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है ऐसे में झड़प के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है। कल भी डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

एक दिन पहले डॉक्टर्स पर हुआ था लाठीचार्ज :

कल राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल 'Right To Health Bill' के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। बताया जा रहा था कि, राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदेशभर के चिकित्सक जयपुर में एकजुट हुए है ऐसे में राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ निजी अस्पताल मालिकों और डॉक्टरों ने मार्च किया, यहां बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस और निजी अस्पताल मालिकों, डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई थी है। ऐसी में बेकाबू चिकित्सकों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थी।

बता दें, राइट टू हेल्थ बिल में इमरजेंसी के दौरान निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज करने के लिए बाध्य किया गया है। मरीज के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे इलाज के लिए इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डाॅक्टर्स हड़ताल कर रहे है। इसके विरोध में डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। डॉक्टर्स का आरोप- सरकार ने उनकी शर्तों और सुझावों को बिल में शामिल नहीं किया है। इस कारण यह पूरा बिल ही हेल्थ सिस्टम का विरोधी दिख रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT