कांग्रेस में एक ही गुट, राहुल खड़गे गुट : सचिन पायलट Raj Express
राजस्थान

कांग्रेस में एक ही गुट, राहुल खड़गे गुट : सचिन पायलट

भीलवाड़ा, राजस्थान : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं बताते हुए कहा है कि इसमें एक ही गुट हैं वह राहुल-खड़गे गुट है।

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशान साधा।

  • केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए बार-बार नए शगूफे छोड़ती है।

  • लोकसभा चुनाव में इंडिया एलाइंस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

भीलवाड़ा, राजस्थान। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं बताते हुए कहा है कि इसमें एक ही गुट हैं वह राहुल-खड़गे गुट है।

सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा में कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर शोक जताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे कोई गुट नहीं है सिर्फ खड़गे और राहुल गुट हैं इसमें सब लोग मिले हुए हैं, कोई और गुट नहीं है, सिर्फ हाथ का निशान और हमारा संगठन कांग्रेस है और उसके माध्यम से हम चुनाव लड़ेंगे और जो उम्मीदवार चुनाव में उतारे जाएंगे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे वे कांग्रेस का होगा और कोई गुट का नहीं होगा।

कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल हो जाने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर किसी को कांग्रेस छोड़नी है, किसी को जाना है तो वे उनका व्यक्तिगत निर्णय है।

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए बार-बार नए शगूफे छोड़ती है। उन्होंने कहा कि कोई भाजपा का नेता नहीं बोल रहा है कि टमाटर दो सौ रुपए किलो क्यों बिक रहे थे। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि यह मुद्दा इसलिए छेड़ दिया गया ताकि लोग इसमें उलझे रहे और महंगाई, बेरोजगारी, किसान, नौजवान, उद्योग एवं रोजगार की चर्चा ना हो, अगर चर्चा होगी तो रिपोर्ट मांगी जाएगी और रिपोर्ट है नहीं सिर्फ नारे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसीलिए मंदिर, मस्जिद, हिंदू एवं मुसलमान पर चर्चा करके लोगों का ध्यान भटकाया जो रहा है वास्तविक मुद्दों को भुलाया जा चुका हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं और राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीतेगी और इसके बाद 2024 में जो लोकसभा के चुनाव होंगे उसमें इंडिया एलाइंस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT