जन आक्रोश यात्रा Social Media
राजस्थान

CM FACE BATTLE: राष्ट्रीय सचिव का बयान, फिर मचेगा भाजपा में सीएम फेस को लेकर घमासान?

भाजपा राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने टोंक के निवाई में जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के दौरान मंच से बड़ा बयान देकर राजस्थान की राजनीति में वापिस एक उबाल ला दिया है।

Akash Dewani

टोंक, राजस्थान। भाजपा के भीतर राजस्थान में सीएम फेस को लेकर चल रही बहस और खींचतान के बीच पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने टोंक के निवाई में जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के दौरान मंच से बड़ा बयान देकर राजस्थान की राजनीति में वापिस एक उबाल ला दिया हैं। अलका गुर्जर ने मंच से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से कहा कि, अब वे ही राजस्थान का नेतृत्व करें और इस जनविरोधी सरकार का अंत करें।

भाजपा राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर

आपने पहले भी गहलोत को हराया है-अलका गुर्जर :

अलका गुर्जर ने कहा कि, गजेंद्र सिंह ने जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहले भी हराया है और इस काम में जल शक्ति मंत्री शेखावत माहिर हैं। अलका गुर्जर के इस बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी की तरफ से राजस्थान का अगला सीएम चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा गरमा गई है। समारोह के समापन के बाद मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हर जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए कहा कि, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका पालन करेंगे। आज तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाते आए हैं।

टोंक जिले की निवाई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की इस जन आक्रोश रैली में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी समेत पार्टी के प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे।

अलका गुर्जर और मंत्री शेखावत का गहलोत सरकार पर ज़ुबानी हमला

जनाक्रोश यात्रा के दौरान गजेन्द्र सिंह शेखावत और अलका गुर्जर ने कांग्रेस सरकार पर ज़ुबानी हमला किया। अलका गुर्जर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल अपने कुर्सी बचाने के खेल में बिता दिए। जनता का जो टैक्स विकास में खर्च होना था गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने में लगा दिए। आज युवा, महिला और जनता का हर वर्ग सरकार से आक्रोशित है। बीजेपी इसी आवाज को जनाक्रोश यात्रा के रूप में जनता के बीच में लेकर जा रही है। गजेंद्र सिंह ने भी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कई कड़े प्रहार किए।

बीजेपी में सीएम फेस के लिए मचे गदर के दौरान अलका गुर्जर के मंच से दिए गए बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस दिनों सक्रिय नजर आ रही हैं। बीजेपी में सीएम फेस को लेकर सियासी खींचतान मचा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT