अजमेर, राजस्थान। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का अजमेर जिले में आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़। इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं उत्तरजीविता विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आज सुबह अजमेर के जवाहर थियेटर में जिला कलेक्टर अंश दीप ने सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली जवाहर थियेटर से शुरू होकर सूचना केंद्र बजरंग गढ़ चौराहा से होते हुए अंबेडकर सर्किल होते हुए समाहरणालय व जवाहर थियेटर पहुंचेगी।
वाहनों पर लगाए जायेंगे रिफेलक्टिव टेप
सप्ताह के दौरान एक चिंतनशील टेप अभियान भी आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों एवं खनन क्षेत्रों में संचालित विभिन्न गैर-मोटरचालित एवं मोटरचालित वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, मोटरसाइकिलों एवं डम्परों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जायेंगे। जिले के सभी टोल कन्सेशनर्स द्वारा सप्ताह भर में अपने टोल प्लाजा से गुजरने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं अन्य गैर-मोटर चालित वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जायेंगे। जिले में एक हजार से अधिक पशुओं के सींग पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
12 जनवरी को होगी हेलमेट बाइक रैली
अभियान के दूसरे दिन 12 जनवरी को हेलमेट बाइक रैली निकाली जाएगी। मुख्य रैली की शुरुआत रीजनल कॉलेज चौपाटी से होगी। रैली का समापन रीजनल कॉलेज तिराहा, पुरानी चौपाटी, बजरंगगढ़ होते हुए सूचना केंद्र, एलिवेटेड रोड, नसीराबाद रोड, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड होते हुए जवाहर थियेटर पहुंचकर होगा। शिक्षा विभाग स्कूल और ब्लॉक स्तर पर निबंध, पोस्टर, कहानी लेखन और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करेगा। प्रखंड स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग को उपलब्ध कराये जायेंगे। अंतिम दिन विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
चालकों का होगा नेत्र प्रशिक्षण
वहीं, वाहन चालकों के लिए 13 और 14 जनवरी को स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। निजी बस अड्डे अजमेर, रोडवेज बस अड्डे अजमेर व ब्यावर, टोल प्लाजा गेगल व बंदनवाड़ा खेड़ी में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। शनिवार को जवाहर थियेटर में बाल वाहिनी समिति की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें बाल वाहिनी वाहन चालक व यातायात समन्वयक भाग लेंगे। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित बाल वाहिनी वाहनों की जांच करेगा। 15 जनवरी को सुबह पुरानी चौपाटी से लेक फ्रंट पार्क तक साइकिल रैली निकाली जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।