चित्तौड़गढ़, राजस्थान। भारत के मंदिरों में भक्तो द्वारा करोड़ों रुपए, सोने, चांदी, पंचरतन आदि जैसे चढ़ावे हर दिन चढ़ाए जाते है। जहां एक गरीब या मध्यम वर्गीय व्यक्ति फूल, फल,मिठाई या कभी थोड़े बहुत पैसे चढ़ाता है तो वहीं अमीर करोड़पति लोग सोने के छत्र,चांदी का मुकुट आदि जैसे जेवरात अपने भगवान को खुशी से चढ़ाते हैं।
वैसे ही चितौड़गढ़ जिले के मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोला गया, जिसमे प्रथम गिनती में 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकली है। वहीं क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल प्राकट्य स्थल चौराहा भादसोड़ा सांवलियाजी मंदिर तथा अनगढ़ बावजी के भी भंडार खोले गए हैं। यहां अमावस्या का मासिक मेला आज आयोजित हो रहा हैं।
खोला भंडार, निकली राशि
बताया जा रहा है कि राजभोग आरती के बाद सांवलियाजी मंदिर का दान भंडार खोला गया जिसमे नोटों की गिनती के समय मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य अशोक शर्मा, संजयकुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, शंभू लाल सुथार, भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, कैलाश चंद्र दाधीच, कालूलाल तेली, लहरी लाल गाडरी व महावीर सिंह सहित सांवलियाजी मंदिर के कार्मिक तथा बैंक कर्मी मौजूद थे।
प्रथम गिनती में दान भंडार से 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकली है। भंडार से भारत की करेंसी के अलावा भी अन्य देश जैसे इंग्लैंड देश का पाउंड्स,दुबई का दिनार आदि देशों की करेंसी भी निकली है।आठ बोरों में भरकर बचे हुए दान को रखी गई है,जिसकी गिनती 23 जनवरी यानी सोमवार वापिस शुरू की जाएगी।
अनगढ बावजी के भंडार से भी निकले लाखों
अनगढ़ बावजी का भंडार अमरा भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी की मौजूदगी में खोला गया, जिसमे से 3 लाख 84 हजार 425 की नगद पैसों की प्राप्ति हुई है। दान भंडार को खोलते समय संस्थान के सचिव भेरू लाल गाडरी, टोडूराम गाडरी, करेडिया सरपंच कालू राम गाडरी, सुरेश चंद्र, उदय राम, अमरचंद, माधव लाल, भेरुलाल, पुजारी मांगीलाल एवं समाज के वरिष्ठ भी मौजूद थे।
प्राकट्य स्थल मंदिर पर भी छप्पर फाड़ नोटों की बारिश
प्राकट्य स्थल मंदिर के भंडार से 38 लाख 87 हजार 495 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। ऑनलाइन 7 लाख 4 हजार 49 रुपए तथा कार्यालय में 78 हजार 751 रुपए की राशि अलग से प्राप्त हुई है।यह जानकारी मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रहलादराय सोनी ने दी है। नोटों की गणना के अवसर पर उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, मंत्री शंकर लाल जाट, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रतन लाल जाट, इंद्रमल उपाध्याय, पप्पू लाल, मांगीलाल जाट, जीएल मीणा सहित बैंक कर्मी तथा ट्रस्टी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।