भारत का पहला BSF थीम पार्क  Social Media
राजस्थान

भारत का पहला BSF थीम पार्क राजस्थान के सम के रेगिस्तान में होगा शुरू

जोधपुर, राजस्थान : राजस्थान के सम रेगिस्तान में अब बीएसएफ के थीम वाला पार्क खुलने वाला है, जिसकी जानकारी खुद बीएसएफ ट्विटर हैंडल ने दी थी 6 दिनों पहले पर अब इस पार्क की विशेषताएं बाहर आ गई है।

Raj News Network

जोधपुर, राजस्थान। आम जनता के लिए अब पंजाब के अटारी वाघा बॉर्डर में हमारे जवानों शौर्य और जोश को अब भारत में एक और जगह महसूस किया जा सकेगा, जिसका नाम है बीएसएफ थीम पार्क जोकि जोधपुर के थार के सम रेगिस्तान में शुरू होने वाला है। हमने पंजाब के बॉर्डर में जाकर रिट्रीट सेरेमनी को देख के मन जोश से उमड़ पड़ता है, लेकिन हम बीएसएफ के सिपाहियो को जो दिन रात बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगी हुई सीमा पर तैनात जवानों को नहीं देख पाते हैं। लेकिन अब यह कुछ हद तक मुमकिन हो सकेगा, क्योंकि राजस्थान के सम रेगिस्तान में अब बीएसएफ के थीम वाला पार्क खुलने वाला है, जिसकी जानकारी खुद बीएसएफ ट्विटर हैंडल ने दी थी 6 दिनों पहले पर अब इस पार्क की विशेषताएं बाहर आ गई है।

कैसा होगा बीएसएफ थीम पार्क-

भारत पाकिस्तान सीमा का रेप्लिका बनाया गया है, इसके साथ ओपी टावर, पेट्रोलिंग जीप और ऊंट की सवारी जैसे कई अनुभव का आनंद पर्यटक ले सकेंगे। थीम पार्क को बिलकुल भारत पाकिस्तान और भारत बांग्लादेश की सीमाओं जैसा डिजाइन किया गया है, जिससे पर्यटक को असल मायने में युद्ध स्थिति में होने का अहसास होगा। यह थीम पार्क के अंदर पर्यटक बीएसएफ के जवानों की शौर्य गाथाओं और वो कैसे चौबीसों घंटे हमारी रखवाली करते है उसका एहसास भी पर्यटक को कराया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है की लोगो के लिए एंट्री फ्री रहेगी और बच्चो के लिए छोटा पार्क भी होगा।

क्या हैं इस पार्क की विशेषताएं

1– साल 1965 में बीएसएफ की स्थापना से लेकर अबतक की जवानी शौर्य और जबाज़ी की 12 मिनट की कहानी को विजुअल हाल के माध्यम से पर्यटकों को बताई जाएगी।

2– 1965 से लेकर अब तक जितने भी हथियार हमारे बीएसएफ जवानों के पास रहें हैं उनकी प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमे पर्यटकों को जानकारी के लिए गाइड की सुविधा भी मिलेगी

3– बीएसएफ के वह वीर जिन्होंने परम वीर चक्र से नवाजा गया है उनकी तस्वीरों की गैलरी भी पार्क के अंदर लगाई गई है। 1971 के युद्ध के दौरान दोनो देशों के फ्रंट और बीएसएफ की स्थापना करने वाले और 1971 के युद्ध की अगुवाई करने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और रुस्तमजी की तस्वीर भी लगाई गई हैं।

4– पर्यटकों के लिए भीतरी शूटिंग रेंज भी लगाए गए है जिसमे एयर गन से शूटिंग का मजा उठा सकेंगे और इसके अलावा और भी कई विशेषताएं है इस पार्क में। पर्यटकों के लिए खाने या स्नैक्स के लिए पार्क के अंदर कैफेटेरिया भी बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT