हाइलाइट्स-
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में डाला वोट।
गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उनकी फैमिली भी रही मौजूद।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है।
जोधपुर, राजस्थान। राजस्था की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। जानकारी के अनुसार, इन 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह से वरिष्ठ नेताओं सहित खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। ऐसे में राजस्थान के केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला।
बता दें कि, राजस्थान के केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला। वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है। जनता अबकी बार मतदान करते समय जो पिछले 5 साल दु:ख तकलीफ झेला है उसे ध्यान में रखकर मतदान करने वाली।"
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी ने डाला वोट:
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "लोकतंत्र का ये महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है...राजस्थान की जनता चल पड़ी है बीजेपी और पीएम मोदी के साथ जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।